कश्मीर, मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी और 3 छापामार मारे गये
भारत नियंत्रित जम्मू कश्मीर में अलगावादी छापामारों और सुरक्षा बलों के बीच होने वाली झड़पों में चार सुरक्षाकर्मी और 3 छापामार मारे गये।
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में हुई मुठभेड़ में यह लोग मारे गये हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन काफ़ी देर तक जारी रहा।
अधिकारियों के अनुसार ऑप्रेशन शनिवार रात उस समय शुरू हुआ जब माचिल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने नियंत्रण रेखा की बाड़ के पास संदिग्ध हरकत देखी।
उन्होंने बताया कि सेना के गश्ती दल ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे छापामारों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सात-आठ नवम्बर के बीच की रात लगभग एक बजे नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर के निकट गश्ती दल ने कुछ अज्ञात लोगों को संदिग्ध गतिविधियां करते देखा।
उन्होंने कहा कि गोलीबारी में एक छापामार मारा गया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और दो थैले बरामद हुए हैं। उनका कहना था कि सेना ने सर्च ऑप्रेशन शुरु कर दिया है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए