कश्मीर, मुठभेड़ के बाद, वरिष्ठ स्तर की बड़ी बैठक, पीएम मोदी ने किया ट्वीट, बताया बड़ी साज़िश हुई नाकाम
(last modified Fri, 20 Nov 2020 12:07:17 GMT )
Nov २०, २०२० १७:३७ Asia/Kolkata
  • कश्मीर, मुठभेड़ के बाद, वरिष्ठ स्तर की बड़ी बैठक, पीएम मोदी ने किया ट्वीट, बताया बड़ी साज़िश हुई नाकाम

भारत नियंत्रित जम्मू-श्रीनगर के नगरोटा में हुई मुठभेड़ में 4 छापामारों के मारे जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक की।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा कई अधिकारी भी मौजूद थे।

इस बैठक के बाद नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैशे मुहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों को मार गिराया जाना और उनके पास बड़ी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों की मौजूदगी संकेत देती है कि वह भारी तबाही और विनाश के लिए आए थे लेकिन उनके प्रयासों को एक बार फिर से विफल बना दिया गया।

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी का प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्वीट किया कि सतर्कता के कारण सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में ज़मीनी स्तर के लोकतांत्रिक अभ्यासों को टारगेट करने के लिए रची गई साज़िश को विफल बना दिया।

ज्ञात रहे कि इससे पहले जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने मुठभेड़ के बारे में कहा था कि आतंकवादी बड़ी साज़िश को अंजाम देने के इरादे से आए थे, जिसे नाकाम बना दिया गया।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कोई भी बाहरी ताकत शांति और प्रगति के हमारे रास्ते से हमें नहीं भटका सकती। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स