कश्मीर में डीडीसी के चुनाव परिणाम, गुपकार गुट बहुमत की ओर
भारत प्रशासित जम्मू व कश्मीर में ज़िला विकास परिषद के लिए हुए चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं।
मंगलवार को सामने आने वाले चुनाव परिणामों के अनुसार गुपकार गठबंधन को 25 सीटें मिल चुकी हैं और वह 90 सीटों पर आगे चल रहा है। मंगलवार को सुबह 9 बजे डीडीसी की 280 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हुई। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। चुनाव के परिणामों के अनुसार गुपकार गठबंधन सबसे आगे है जबकि भारतीय जनता पार्टी को पांच सीटें मिली हैं जबकि वह 46 सीटों पर आगे है। कांग्रेस को अब तक चार सीटें मिली हैं और वह 15 सीटों पर आगे चल रही है।
डीडीसी चुनाव की मतगणना के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवारों ने काफ़ी सीटें जीती हैं और वे 56 सीटों पर आगे हैं। इस तरह वे अहम भूमिका निभा सकते हैं। याद रहे कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35-ए हटने के बाद यहां पहली बार चुनाव हुआ था। चुनाव आठ चरणों में आयोजित हुआ था। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए