पाकिस्तानी प्रधान मंत्री की भारत को सशर्त बातचीत की पेशकश
(last modified Sat, 06 Feb 2021 17:37:33 GMT )
Feb ०६, २०२१ २३:०७ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तानी प्रधान मंत्री की भारत को सशर्त बातचीत की पेशकश

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने भारत से एक बार फिर कश्मीर में धारा-370 को बहाल करने की मांग की है।

इमरान ख़ान ने कहा कि कश्मीरियों को अपने भविष्य का फ़ैसला करने के लिए फ़्री छोड़ देना चाहिए।

शुक्रवार को “कश्मीर एकता दिवस” पर कोटली में एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा कि वह कश्मीर की आकांक्षाओं के पक्ष में अपनी आवाज़ उठाएंगे। इमरान ख़ान ने भारत को संबोधित करते हुए कहाः “आज मैं आपसे फिर कहता हूं, आइये हमारे साथ कश्मीर के विवाद को हल कर लीजिए। और इसके लिए ज़रूरी है कि पहले आप धारा-370 को बहाल करें और फिर हमसे बात कीजिए और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के मुताबिक़, कश्मीरियों को उनका सही तरह से अधिकार दीजिए।” (MAQ/N)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स