भारत के साथ अपने मतभेदों का समाधान करने के लिए पाकिस्तान तैयार
पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने मतभेदों को समाप्त करने की तत्परता की घोषणा की है।
पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने रविवार को कहा कि इस्लामाबाद, सभी मतभेदों को दूर करने के लिए भारत सरकार के साथ वार्ता को तैयार है। शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि वह कश्मीर सहित सभी विवादित मामलों का समाधान राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद हमला नहीं करना चाहता लेकिन अगर बालाकोट हमले को दोहराया गया तो फिर पाकिस्तान इसका उचित ढंग से उत्तर देगा।
इस बीच ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संघर्ष विराम की रक्षा के बारे में भारत और पाकिस्तान के संयुक्त बयान का स्वागत करते हुए इसे दक्षिणी एशिया में अधिक स्थिरता एवं शांति के मार्ग में महत्वपूर्ण क़दम बताया है। सईद ख़तीबज़ादे ने रविवार को आशा व्यक्त की कि दोनों देश, क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिए अधिक प्रयास करें।
उधर तुर्की की सरकार ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते की रक्षा पर सहमति का स्वागत किया है। तुर्की के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता "हामी आक्सूई" ने इस सहमति को क्षेत्र की शांति व सुरक्षा के लिए अहम बताया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह सहमति, भारत और पाकिस्तान के बीच सार्थक वार्ता एवं परस्पर विश्वास बहाली में सहायक सिद्ध होगी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए