सऊदी अरब के सुझाव से भारत नाराज़, दी कड़ी प्रतिक्रिया
भारत के पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने अपने सऊदी समकक्ष के सुझाव को ग़ैर कूटनीतिक बताते हुए इसे निराशाजनक बताया है।
सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ बिन सलमान ने कहा था कि भारत को तेल उत्पादक देशों से क़ीमते कम करने और उत्पादन को बढ़ाने की मांग करने के बजाए अपने उस रणनैतिक तेल भण्डार से तेल निकालना चाहिए जो उसने पिछले साल बहुत सस्ती क़ीमत पर ख़रीदकर भण्डार कर रखा है।
सऊदी पेट्रोलियम मंत्री के इस बयान को ग़ैर कूटनीतिक बताते हुए भारत के पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने कहा कि देश की इस बारे में अपनी रणनीति है कि वह रणनैतिक तेल भण्डार से कब और कितना तेल निकालेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने हितों को लेकर सतर्क हैं।
उन्होंने कहा कि किसी मित्र देश की ओर से इस प्रकार का सुझाव बहुत ही गै़र कूटनीतिक है। धमेन्द्र प्रधान ने कहा कि आर्थिक एवं रणनीतिक फैसले करते समय भारत अपने हितों को दृष्टिगत रखता है। याद रहे कि भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयात करने वाला देश है।