May २५, २०२१ १५:५१ Asia/Kolkata
  • टूलकिट मामले में ट्वीटर इंडिया के दफ़्तरों पर छापेमारी, कांग्रेस की आपत्ति

भारत में टूलकिट मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर इंडिया के दफ़्तरों पर छापे मारे हैं।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सोमवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्विटर इंडिया के दफ्तरों पर छापे मारे हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम को दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें 'टूलकिट' मामले की जांच के लिए दिल्ली और गुरुग्राम स्थित ट्विटर के कार्यालय पहुंचीं। दूसरी ओर कुछ सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की टीम नियमित प्रक्रिया के तहत ट्विटर को नोटिस देने के लिए उसके कार्यालय गई थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह कार्यवाही आवश्यक थी क्योंकि यह पता लगाना था कि नोटिस देने के लिए सही व्यक्ति कौन है क्योंकि ट्विटर इंडिया के एमडी के जवाब बहुत अस्पष्ट थे।

याद रहे कि इससे पहले 21 मई को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने टूलकिट मामले में ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा था और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा मामले में सफ़ाई देने को कहा था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह एक शिकायत पर जांच कर रही है जिसमें ट्विटर से संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताया गया था। बता दें कि इस टूलकिट विवाद ने तूल तब पकड़ा था जब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा की तरफ़ से कहा गया कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाई है जिसके माध्यम से मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

इस बीच कांग्रेस ने कथित दिल्ली पुलिस की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के कार्यालयों पर छापा मारे जाने को ट्विटर को धमकाने की कोशिश क़रार देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया की आवाज़ दबाने की कोशिश सफल नहीं होगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कि भाजपा नेताओं के फ़र्जीवाड़े का ख़ुलासा होने के बाद सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी दिल्ली पुलिस के पीछे खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा और सरकार जान ले कि वह देश के लोगों की ज़ुबान पर ताला लगाने की कोशिश में कभी कामयाब नहीं होगी। (HN)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स