भारत फिर ईरान से तेल ख़रीदने का इच्छुक!
भारत की सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम ने ईरान से तेल आयात फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है।
भारत पेट्रोलियम ने कहा है कि ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका के आर्थिक प्रतिबंधों की समाप्ति की स्थिति में वह ईरान से अपना तेल आयात बहाल करना चाहती है। ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगने से पहले भारत पेट्रोलियम ईरान से औसतन बीस लाख बैरल कच्चा तेल ख़रीदती थी। भारत की इस सबसे बड़ी तेल कंपनी ने पिछले हफ़्ते भी कहा था कि ईरान पर लगे प्रतिबंध हटते ही हम इस देश से तेल की ख़रीदारी दोबारा शुरू कर देंगे क्यों ईरान का तेल भारत की रिफ़ाइनरियों के लिए अधिक बेहतर है।
याद रहे कि भारत ने सन 2019 के मध्य में अमरीका के दबाव और धमकियों के चलते ईरान से तेल का आयात बंद कर दिया था। सन 2020 और 2021 में इराक़, सऊदी अरब, संयुक्त अरब इमारात, नाइजीरिया और अमरीका, भारत को तेल निर्यात करने वाले क्रमशः सबसे बड़े पांच देश थे। भारत, जो इससे पहले ईरान के तेल का दूसरा सबसे बड़ा गाहक था, अपनी ज़रूरत का 85 प्रतिशत तेल आयात करता है। ईरान व भारत के बीच कम भौगोलिक फ़ासला और भुगतान की लम्बी अवधि के दृष्टिगत ईरान से तेल की ख़रीदारी भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ज़्यादा लाभदायक है। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए