अमरीका, क्यूबा पर लगे एकतरफ़ा प्रतिबंधों को तुरंत ख़त्म करेः ईरान
(last modified Wed, 14 Jul 2021 04:09:08 GMT )
Jul १४, २०२१ ०९:३९ Asia/Kolkata
  • अमरीका, क्यूबा पर लगे एकतरफ़ा प्रतिबंधों को तुरंत ख़त्म करेः ईरान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्यूबा में सरकार के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन में अमरीका व पश्चिम के हस्तक्षेप की निंदा करते हुए अमरीका से मांग की है कि वह क्यूबा पर लगाए गए अपने एकतरफ़ा प्रतिबंधों को तुरंत ख़त्म करे।

सईद ख़तीब ज़ादे ने कोरोना के फैलाव, वैकसीनेशन की धीमी रफ़्तार और कोरोना की वजह से पैदा हो रही मुश्किलों के ख़िलाफ़ क्यूबा के लोगों के विरोध प्रदर्शनों में अमरीका व कुछ पश्चिमी देशों के हस्तक्षेप की निंदा करते हुए क्यूबा समेत अन्य देशों के ख़िलाफ़ अमरीका की एकपक्षीय पाबंदियों को तत्काल समाप्त किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्यूबा साठ साल से अधिक समय से अमरीका के व्यापक प्रतिबंधों का सामना कर रहा है जिसकी वजह से इस देश की जनता की आर्थिक स्थिति विशेष कर कोरोना महामारी के दौरान, बहुत जटिल हो गई है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इन हालात में, जिनके लिए मुख्य रूप से अमरीका ही ज़िम्मेदार है, वाॅशिंग्टन अपने आपको क्यूबा के लोगों की आपत्तियों का समर्थक बताने की कोशिश कर रहा है। ख़तीबज़ादे ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, अपनी सैद्धांतिक नीतियों के दायरे में अमरीका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों की निंदा करते हुए, जो क्यूबा के लोगों की कठिनाइयों की अस्ल वजह है, इस देश के आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप की कड़ी आलोचना करता है। उन्होंने कहा कि अमरीका की ग़ैर क़ानूनी और अत्याचारपूर्ण पाबंदियों में ग्रस्त देश के रूप में ईरान, क्यूबा की जनता व सरकार से एकजुटता प्रकट करता है और इस देश के ख़िलाफ़ अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों को तुरंत समाप्त किए जाने की मांग करता है। (HN)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए