हम न्याय स्थापित करेंगेः रईसी
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि हम न्याय स्थापित करने के प्रति कटिबद्ध हैं।
राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि न्याय की स्थापना और विकास एसा हो जिसे लोग महसूस कर सकें।
सैयद इब्राहीम रईसी ने गुरूवार को मंत्रीमण्डल की पहली बैठक में कहा कि कुछ क्षेत्रों में पिछड़ापन देखने में आया है जिसे दूर किया जाएगा। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि "विलायते फ़क़ीह" व्यवस्था में कही कोई गतिरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता देश से संबन्धित सभी बातों से अवगत हैं उनका कहना था कि इस दौरान एसा तंत्र स्थापित किया गया है जो किसी भी प्रकार के गतिरोध को बनने नहीं देगा।
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि न्याय की स्थापना केवल मौखिक नहीं होनी चाहिए बल्कि इसको व्यवहारिक होना चाहिए। मंत्रियों को भ्रष्टाचार के उभरने के स्रोतों को पहचानना चाहिए ताकि भविष्य में हम समस्याओं का सामना न करना पड़े।
अपने संबोधन के दूसरे भाग में राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि कम समय में वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य के मुद्दे को देश में सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अबतक कोरोना वायरस से संघर्ष के बारे में जो कुछ किया गया वह सही तो था किंतु पर्याप्त नहीं है। राष्ट्रपति ने कहा कि इस क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करने की ज़रूरत है।