नई तकनीक हासिल करने में किसी की प्रतीक्षा नहीं करेंगेः जनरल सलामी
(last modified Mon, 20 Sep 2021 11:37:58 GMT )
Sep २०, २०२१ १७:०७ Asia/Kolkata
  • नई तकनीक हासिल करने में किसी की प्रतीक्षा नहीं करेंगेः जनरल सलामी

जनरल सलामी ने कहा है कि हमने यह सीख लिया है कि दुश्मन स्वंय पर हावी होने का रास्ता हमें नहीं सीखायेगा।

ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान आईआरजीसी के कमांडर ने कहा है कि दुश्मन हमें स्वंय पर हावी होने की तकनीक नहीं सीखायेगा इसलिए समस्त समस्याओं का समाधान हमारे अंदर व हमारी आस्थाओं में है और यह एक संस्कृति व आस्था है।

जनरल हुसैन सलामी ने आज सुबह कुछ सैन्य संसाधनों के एक अनावरण समारोह में कहा कि ईरान की इस्लामी क्रांति के इतिहास ने हमें यह सीखाया है कि दुश्मन कभी भी अपने उपर नियंत्रण का तरीक़ा नहीं बतायेगा। उन्होंने कहा कि बड़े और कठिन संकटों से हमने मूल्यवान वास्तविकतायें सीखी हैं और इन घटनाओं ने हमें सीखा दिया है कि हर सफलता ऊंचे मनोबल, मजबूत संकल्प और मज़बूत ईमान का प्रतिफल है।

जनरल सलामी ने कहा कि वास्तविक संसार में बंद गली इंसानों के ज़ेहनों और समाजों में मौजूद बंद गली की उपज है। उन्होंने कहा कि अगर इन कठिनाइयों और दबावों के सामने हमने आत्म समर्पण कर दिया और यह सोचा कि हम नहीं कर सकते तो वास्तव में हमने दुश्मन के सामने आत्म समर्पण कर दिया और उसकी इच्छाओं पर अमल करने लगे।

उन्होंने कहा कि हमारी क्रांति की महान हस्तियों ने हमारे अंदर आत्म विश्वास की भावना पैदा कर दी और हमने अपनी क्रांति के शहीदों से यह सीखा है और समझ गये हैं कि कठिनाइयों पर विजय हासिल की जा सकती है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हमने सिद्ध कर दिया है कि दुश्मन के षडयंत्रों को विफल बना सकते हैं, खतरों का सामना कर सकते हैं और अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजि