ईरान में 24 घण्टों के दौरान कोरोना से 229 की मौत
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि पिछले 24 घण्टों के दौरान देश में कोरोना वायरस के कारण 229 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग ने रविवार 3 अक्तूबर 2021 को बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना या कोविड-19 के कारण ईरान में 229 लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख, 21 हज़ार 109 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल से अबतक कोरोना के 12 हज़ार 428 नए मरीज़ों का पता चला है। इस प्रकार से ईरान में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 56 लाख 24 हज़ार 128 हो चुकी है। अबतक 59 लाख 5 हज़ार 627 लोग कोरोना से मुक्ति पाकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक 4 करोड़, 96 लाख, 13 हज़ार 95 लोग कोरोना वायरस की पहली डोज़ ले चुके हैं। देश में एक करोड़ 67 लाख 15 हज़ार 619 लोग कोरोना की दोनो डोज़ लगवा चुके हैं। इस प्रकार ईरान में कोरोना वैक्सीन की 57 मिलयन, 6 लाख 77 हज़ार 14 डोज़ लगाई जा चुकी हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए