पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 263 और ईरान में 216 कोरोना मरीज़ों की मौत
भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,346 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 263 लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,49,260 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 29,639 मरीज ठीक हुए हैं।
सक्रिय आंकड़ा वर्तमान में 2,52,902 है, जो 201 दिनों में सबसे कम है।
इस बीच, ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 216 रही।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क और सूचना केंद्र के अनुसार, मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 216 मरीज़ों की मौत हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 121,563 हो गया है।
इसी के साथ ईरान में अब तक कुल 42 मिलियन से ज़्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली ख़ुराक दी जा चुकी है। msm