विश्व समुदाय को अफ़ग़ानिस्तान की तुरंत सहायता करना चाहियेः ईरान
संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरानी राजदूत ने कहा है कि वह समय आ गया है जब विश्व समुदाय को चाहिये कि वह अफगानिस्तान के लोगों की तुरंत सहायता करे। मजीद तख्त रवांची ने कहा कि ईरान में हम पर जो जिम्मेदारी है उसे अंजाम देंगे किन्तु दूसरा रास्ता सबके लिए त्रासदीजनक हो सकता है।
समाचार एजेन्सी इर्ना के अनुसार मजीद तख्त रवांची ने लिखा कि आज बुधवार को अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेशमंत्रियों की तेहरान में बैठक होगी जिसमें रूस भी भाग लेगा। उन्होंने लिखा कि इस बैठक में अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जायेगी।
राष्ट्रसंघ में ईरानी राजदूत ने कहा कि पिछले अगस्त महीने में अफगानिस्तान से जल्दबाज़ी में अमेरिका के चले जाने और अशरफ ग़नी की सरकार खत्म हो जाने के बाद पूरे अफगानिस्तान पर तालेबान का नियंत्रण हो गया और उसके बाद गम्भीर राजनीतिक, सामाजिक और सुरक्षा चुनौतियां सामने आयीं।
मजीद तख्त रवांची ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अफगानिस्तान का एक पड़ोसी देश है जो अफगानिस्तान से एतिहासिक, सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक समानता रखता है और वह अफगानिस्तान के लोगों की समस्याओं व कठिनाइयों से निश्चेत नहीं रह सकता।
उन्होंने लिखा कि हम वर्षों से 30 लाख से अधिक अफगान शरणार्थियों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के हालिया परिवर्तनों का अर्थ यह है कि कई लाख दूसरे अफगान शरणार्थी सीमा पार करके ईरान में दाखिल हो गये हैं।
राष्ट्रसंघ में ईरानी राजदूत ने कहा कि हमें विश्व समुदाय का समर्थन भी प्राप्त नहीं है और कोरोना-19 का सामना है उसके बावजूद हम अफगानी शरणार्थियों को खाना पानी दे रहे हैं और उनकी आवभगत कर रहे हैं और यह उस हालत में है जब हमें अमेरिका के कड़े और ग़ैर कानूनी प्रतिबंधों का सामना है।
उन्होंने लिखा कि वर्तमान समय में अफगानिस्तान की स्थिति ऐसी है कि उसे अंतरराष्ट्रीय सहायता की ज़रूरत है और पड़ोसी देश इस संबंध में उल्लेखनीय व महवपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!