आईएईए के डायरेक्टर जनरल कल ईरान का महत्वपूर्ण दौरा करेंगे
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i106234-आईएईए_के_डायरेक्टर_जनरल_कल_ईरान_का_महत्वपूर्ण_दौरा_करेंगे
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के डायरेक्टर जनरल रफ़ाएल ग्रोसी सोमवार को ईरान का दौरा करने वाले हैं।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Nov २१, २०२१ १६:२५ Asia/Kolkata
  • आईएईए के डायरेक्टर जनरल कल ईरान का महत्वपूर्ण दौरा करेंगे

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के डायरेक्टर जनरल रफ़ाएल ग्रोसी सोमवार को ईरान का दौरा करने वाले हैं।

सूचना के अनुसार रफ़ाएल ग्रोसी अपने तेहरान दौरे के अवसर पर ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी से भेंटवार्ता करेंगे।  

बताया जाता है कि इस मुलाक़ात में ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी और आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी, ईरान और एजेन्सी के बीच सहयोग के स्तर के बारे में वार्ता करेंगे।

इससे पहले आईएईए के डायरेक्टर जनरल ने ग्लास्गो बैठक के अवसर पर अमरीकी टेलीवीजन चैनल सीएनएन से बात करते हुए दावा किया था कि ईरान में परमाणु प्रतिष्ठानों की निगरानी की प्रक्रिया कमज़ोर हो गयी है।

एसोशीएटेड प्रेस से बात करते हुए उन्होंने ईरान में परमाणु ऊर्जा संस्था की निगरानी की प्रक्रिया को घने बादलों में उड़ान भरने के समान क़रार देते हुए आशा व्यक्त की है कि वह जल्द ही ईरान का दौरा करके इस संबंध में ईरान के अधिकारियों से वार्ता करेंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए