ब्रिटेन और इस्राईल ने किया ईरान के विरुद्ध नया निराधार दावा
ब्रिटिश समाचारपत्र डेली टेलिग्राफ के माध्यम से ब्रिटेन और ज़ायोनी शासन ने ईरान पर निराधार नए आरोप मढे हैं।
ब्रिटेन और ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी करके ईरान के विरुद्ध निराधार आरोप का राग अलापा है। दोनों ने यह दावा टेलिग्राफ समाचारपत्र के माध्यम से पेश किया है।
मेहर न्यूज़ के अनुसार ब्रिटेन और इस्राईल के विदेशमंत्रियों ने टेलिग्राफ में संयुक्त रूप से यह दावा किया है कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए वे दिनरात प्रयास करेंगे।
उनका कहना है कि वक़्त बहुत तेज़ी से गुज़रता जा रहा है एसे में ईरान की ऊंची उड़ान को रोकने के लिए इन दोस्तों और सहयोगियों के बीच सहकारिता बहुत ज़रूरी हो गई है।
फ़्रांस और ब्रिटेन के नेताओं से भेंटवार्ता करने के उद्देश्य से ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्री यूरोप में मौजूद हैं। सोमवार को उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानंसन से और मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां से भेंटवार्ताएं करनी हैं।
याद रहे कि जनेवा में ईरान और गुट चार धन एक अर्थात चीन, रूस, जर्मनी, फ़्रांस, और ब्रिटेन के बीच वार्ता निर्धारित है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए