मानवाधिकारों के दावेदारों ने सद्दाम के अपराधों का समर्थन कियाः सुप्रीम लीडर
(last modified Thu, 02 Dec 2021 10:15:40 GMT )
Dec ०२, २०२१ १५:४५ Asia/Kolkata
  • मानवाधिकारों के दावेदारों ने सद्दाम के अपराधों का समर्थन कियाः सुप्रीम लीडर

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता का कहना है कि दुनिया के मानवाधिकार के दावेदार, सद्दाम के अपराधों के समर्थक थे।

सुप्रीम लीडर ने ईलाम प्रांत के तीन हज़ार शहीदों की कांफ़्रेंस के आयोजकों से मुलाक़ात में इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम के अपराधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि सद्दाम ने यह अपराध दुनिया के मानवाधिकारों के दावेदारों के समर्थन से अंजाम दिया था।

 

  

सुप्रीम लीडर ने इस मुलाक़ात में 21 जनवरी 1987 में फ़ुटबाल मैच के दौरान होने वाली बमबारी में कई खिलाड़ियों और दर्शकों की शहादत को याद करते हुए कहा कि इन लोगों की शहादत ने मज़लूम शहीदों की याद दिला दी।

 

सुप्रीम लीडर ने कहा कि लेखकों और कलाकारों को दुनिया के सामने विभिन्न आयामों से इन वास्तविकता को पेश करना चाहिए और दुनिया के मानवाधिकारों के झूठे दावेदारों को बेइज़्ज़त करना चाहिए।

 

सुप्रीम लीडर ने बमबारी के दौरान ईलाम की जनता के प्रतिरोध और अपने घरों को छोड़कर न भागने पर उनके मनोबल की सराहना की और कहा कि जंग इन लोगों की क्षमताओं को उभरने से नहीं रोक सकी क्योंकि इन्हीं बमबारियों में शहीद रेजाई नेजाद जैसे बुद्धिजीवी और मेधावी उभर कर सामने आए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए