इस्लामी व्यवस्था ने क्षेत्र की सुरक्षा को मज़बूत बनायाः अबूतोराबी फ़र्द
तेहरान के इमामे जुमा ने कहा है कि ईरान की इस्लामी व्यवस्था ने क्षेत्र की सुरक्षा को मज़बूत बनाया है।
मुहम्मद हसन अबूतोराबी फ़र्द का कहना है कि देश की इस्लामी शासन व्यवस्था, क्षेत्र में सुरक्षा के स्तर को उल्लेखनीय ढंग से मज़बूत करने में सफल रही है।
तेहरान के इमामे जुमा ने नमाज़ के ख़ुत्बे में कहा कि ऐसे समय में कि जब अमरीका और ज़ायोनी शासान, पश्चिमी एशिया में अस्थिरता बढ़ाने का कारण बने हुए हैं, ईरान ने अर्थपूर्ण ढंग से इस क्षेत्र की सुरक्षा स्थति को मज़बूत किया है।
उनका कहना था कि तेहरान ने न केवल ईरान के लिए बल्कि इस्लामी जगत के लिए भी रास्ता खोला है। अबूतोराबी फ़र्द ने क्षेत्र में शांति एवं स्थरिता पैदा करने में शहीद क़ासिम सुलैमानी के योगदान का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध संघर्ष में शहीद जरनल क़ासिम सुलैमानी और उनके साथियों ने न केवल ईरानियों के लिए बल्कि क्षेत्र सहित पूरे विश्व के लिए शांति की स्थापना में अमूल्य योगदान दिया।
तेहरान के इमामे जुमा ने यह भी कहा कि मज़बूत सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ आर्थिक स्रोतों के बिना किसी भी समाज को समुद्धि को ओर नहीं ले जाया जा सकता।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए