इस्राईल ये वीडियोज़ न ही देखे तो अच्छा है, तकलीफ़ होगी!!! +वीडियोज़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i107646-इस्राईल_ये_वीडियोज़_न_ही_देखे_तो_अच्छा_है_तकलीफ़_होगी!!!_वीडियोज़
हालिया महीनों के दौरान इस्राईल ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले की धमकी दी जिसके जवाब में ईरान के जियाले सपूतों ने स्वदेश निर्मित मीज़ाइलों, ड्रोन और बमबार विमानों से इस्राईली धमकियों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि वह सपने में भी ईरान पर हमले की नहीं सोच सकता।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २९, २०२१ १४:३४ Asia/Kolkata

हालिया महीनों के दौरान इस्राईल ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले की धमकी दी जिसके जवाब में ईरान के जियाले सपूतों ने स्वदेश निर्मित मीज़ाइलों, ड्रोन और बमबार विमानों से इस्राईली धमकियों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि वह सपने में भी ईरान पर हमले की नहीं सोच सकता।

आईआरजीसी के जवानों ने इस्राईल के मुख्य परमाणु प्रतिष्ठान डेमोना की डिज़ाइनिंग की और अपने सैन्य अभ्यास पैग़म्बरे आज़म-17 के दौरान इसको तबाह करने का अभ्यास किया।

कुछ इस्राईली और विदेशी टीकाकारों का कहना है कि ईरान की यह कार्यवाही वास्तव में बहुत ही शक्तिशाली क़दम है और उसने बिल्कुल डेमोना जैसा ही परमाणु प्रतिष्ठान बनाया और उसे तबाह कर दिया, यह इस्राईल के लिए ख़तरे की घंटी है, उसके किसी भी मूर्खता से पहले सौ बार सोचना होगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए