अन्तिम चरण में पहुंच चुकी है वियेना वार्ताः ओलियानोफ
संयुक्त राष्ट्रसंघ में रूस के प्रतिनिधि ने बताया है कि बताया है कि वियेना में वर्ता अब अन्तिम चरण में प्रविष्ट हो चुकी है।
मिखाइल ओलियानोफ का कहना है कि प्रतिबंधों को हटाने के मुद्दे पर चलने वाली बात अब अन्तिम चरण में है। इससे पहले राष्ट्रसंघ में रूस के प्रतिनिधि ने ईरान के खिलाफ कुछ प्रतिबंधों को समाप्त करने के फैसले का स्वागत किया था।
ओलियानोफ ने ट्वीट किया कि यह अमरीकी फैसला सही मार्ग की ओर है। यह कार्यवाही, जेसीपीओए के पुनर्जीवित करने और 2015 की सहमति के आधार पर अमरीका और ईरान को समझौते में वापस लाने में सहायक सिद्ध होगी।
मिखाइल ओलियानोफ के अनुसार इस बात के दृष्टिगत वियना की वार्ता अब अपने अन्तिम चरण में पहुंच चुकी है। बाइडेन सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबन्धित कुछ प्रतिबंधों को हटाए जाने की बात कही थी।
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की सरकार ने ईरान के विरुद्ध अधिक दबाव की नीति के अन्तर्गत ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम से संबन्धित कुछ पाबंदियां लगा दी थीं।
प्रतिबंधों को हटाए जाने से संबन्धित फैसले के बाद चीन, रूस और यूरोप की वे कंपनियां जो ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के साथ सहयोग कर रही थीं अब अमरीकी प्रतिबंधों से निश्चिंत होकर इस सहयोग को आगे बढ़ा सकती हैं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से यह घोषणा की जा चुकी है कि अमरीका की ग़ैर क़ानूनी और अत्याचारपूर्ण पाबंदियों को हटवाने के लिए ईरान, गुट चार धन एक साथ वार्ता कर रहा है। ईरान ने यह भी कह रखा है कि प्रतिबंधों को प्रभावी ढंग से हटाने और इस बारे में गारेंटी के बिना कोई नया समझौता नहीं हो पाएगा।
ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के अनुसार तेहरान को कूटनीतिक, आर्थिक और क़ानूनी हिसाब से गारेंटी चाहिए और अमरीका को इस बारे में अपनी सदभावना को व्यवहारिक रूप में दर्शाना होगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए