कनाडा में प्रदर्शनकारियों के दमन पर ईरान चिंतित
कनाडा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दमन किये जाने की ईरान ने बड़ी आलोचना की है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के मानवाधिकार सचिव ने कनाडा में ट्रक ड्राइवरों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दमन की निंदा की है।
काज़िम ग़रीबाबादी ने ट्विट पर कनाडा में ट्रक चालकों की हड़ताल की ओर संकेत करते हुए कहा कि तथाकथित स्वतंत्रता की भूमि पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की आवाज़ को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सोचिए कि वहां पर क्या हो रहा है? किसी में भी कनाडा में रोज़ाना होने वाले मानवाधिकारों के हनन के बारे में बार करने की हिम्मत नहीं है। प्रदर्शनकारियों को आवाज़ों को दबाया जा रहा है।
कनाडा की राजधानी ओटावा में पिछले कुछ सप्ताहों के ट्रक चालकों की हड़ताल चल रही है। यह ट्रक चालक कनाडा में कोविड-13 के बलपूर्क टीकाकारण और कोविड के बारे में वैश्विक पाबंदियों के ख़िलाफ विरोध कर रहे हैं। पुलिस की कार्यवाहियों की आलोचना की जा रही है।
कनाडा की पुलिस ने ओटावा में प्रदर्शन करने वाले 191 लोगों को अबतक गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार किये जाने वालों में से कुछ नेता भी हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए