पेशावर हमले की ईरान ने की कड़ी निंदा
(last modified Fri, 04 Mar 2022 12:48:52 GMT )
Mar ०४, २०२२ १८:१८ Asia/Kolkata
  • पेशावर हमले की ईरान ने की कड़ी निंदा

पाकिस्तान के पेशावर नगर की जामा मस्जिद में हुए आतंकी हमले की ईरान ने निंदा की है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने शुक्रवार को पेशावर की एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान किये जाने वाले आतंकी हमले की निंदा की।

उन्होंने कहा कि यह काम, मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से सहानुभूति जताते हुए घायलों के जल्द ठीक हो जाने की कामना की है।

सईद ख़तीबज़ादे ने आशा व्यक्त की है कि पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी प्रभावशाली क़दम उठाते हुए आतंकवादियों की गतिविधियों को रोकने में सफल रहे।

ज्ञात रहे कि शुक्रवार 4 मार्च को पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनखा प्रांत के केन्द्रीय नगर पेशावर के क़िस्सेख़ानी बाज़ार के कूचे रेसालदार की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान एक आत्मघाती हमला किया गया।

शिया मुसलमानों की जामा मस्जिद में किये गए इस हमले में कम से कम 45 नमाज़ी शहीद हो गए जबकि 65 अन्य घायल हुए।  घायलों में से कई की स्थिति बहुत ही खराब है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए