सऊदी नीतियों के विरोध में क़ुम में हुआ विरोध प्रदर्शन
सऊदी अरब की पाश्विक कार्यवाही के विरुद्ध क़ुम में व्यापक प्रदर्शन किये गए।
ईरान के धार्मिक नगर क़ुम में सऊदी शासन की जघन्य कार्यवाही के विरुद्ध प्रदर्शन किये गए।
क़ुम के धर्मगुरूओं और धार्मिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों ने सऊदी अरब में निराधार आरोप लगार लोगों को दी गई फांसी के विरोध में व्यापक प्रदर्शन किये गए।
क़ुम शैक्षणिक संस्थान के विदेशी मामलों के प्रभारी सैयद मुफ़ीद हुसैनी कूहसारी ने कहा कि सऊदी शासन ने किस अपराध के आधार पर निर्दोष लोगों का ख़ून बहा रहा है।
उन्होंने कहा कि कितने खेद की बात है कि सऊदी शासन, उन लोगों की शोक सभाएं आयोजित करने की भी अनुमति नहीं दे रहा है जिनको अकारण फांसी दी गई। सैयद कूहसारी ने कहा कि सऊदी शासन के हाथ निर्दोष लोगों के ख़ून में सने हुए हैं।
सैयद मुफ़ीद हुसैनी कूहसारी ने इस मामले में पश्चिम की ओर से दोहरे मानदंड की ओर संकेत करते हुए कहा कि मानवाधिकारों के बारे में उसके दोहरे मानदंड किसी से भी छिपे नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी यूरोपीय देश में कोई युद्ध छिड़ जाए तो वहां के संचार माध्यम उसका कवरेज करने में जुट जाते हैं जबकि अगर किसी इस्लामी देश में इस प्रकार की या इससे बड़ी कोई घटना घटती है तो इस ओर वे कोई ध्यान ही नहीं देते जैसे यमन की त्रासदी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए