Mar २५, २०२२ २०:३१ Asia/Kolkata
  • मेडिकल क्षेत्र में ईरान ने लगाई लंबी छलांग, कैंसर के मरीज़ों के लिए अच्छी ख़बर

कैंसर निदान और उपचार के मामले में ईरान दुनिया के शीर्ष पांच देशों में शामिल हो गया है। साथ ही शांतिपूर्ण परमाणु क्षेत्र में ईरान की नई विकास योजनाओं की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी के अनुसार, प्लाज़्मा थेरेपी ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु नई परियोजनाओं की सूची में सबसे ऊपर है। इस्लामी ने कहा, "इस परियोजना के तहत हमने कैंसर के निदान और उपचार में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जबकि इसका उपयोग खाद्य सुरक्षा और कृषि में भी किया जा सकता है।" उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद यह परियोजना क्लिनीकल ​​परीक्षण के चरण में प्रवेश करेगी और ईरान इस संबंध में दुनिया के शीर्ष पांच देशों में से एक बन गया है।

ईरान के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी

ईरान के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रमुख ने कहा कि सभी प्रतिबंधों के बावजूद, हमने परमाणु क्षेत्र में ज़बरदस्त प्रगति की है, जिसका स्पष्ट अर्थ है कि ईरानी राष्ट्र के दृढ़ संकल्प के सामने प्रतिबंध निरर्थक साबित हुए। उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार अभियान को "बेहद अन्यायपूर्ण और क्रूर" बताया और कहा कि तेहरान पर वैश्विक दबाव बढ़ाने के लिए ज़ायोनी शासन हमारे शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के संबंध में लगातार दुष्प्रचार कर रहा है और उसमें रुकवाट पैदा करने का प्रयास कर रहा है। इस्लामी ने कहा कि इसके बावजूद हम अपनी योजनाओं को देश की औद्योगिक और विकास प्रक्रिया में कोशिश के साथ और मज़बूती से लागू कर रहे हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स