ईरानी दूतावास के अंदर और बाहर फूलों की बारिश
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में अफ़गानी लोगों ने ईरानी दूतावास के बाहर और अंदर फूलों की बारिश की।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार आज बुधवार को काबुल में काफी अफगानी लोग जमा हुए और दोनों राष्ट्रों के मध्य एकता पर बल दिया और दुश्मनों के षडयंत्रों से होशियार रहने पर बल दिया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह काबुल में ईरानी दूतावास के सामने अफगानी लोगों का एक गुट जमा हुआ और उसने ईरानी दूतावास और काउंसलेट पर पत्थर फेंके जाने की भर्त्सना की और ईरानी दूतावास के कर्मचारियों को फूल पेश किये और एक ज्ञापन पढ़ा जिसमें दोनों राष्ट्रों के दुश्मनों के षडयंत्रों से होशियार रहने पर बल दिया गया था।
इसी प्रकार इस ज्ञापन में लिखा और पढ़ा गया कि अगर कल कुछ लोगों ने राजनीति से प्रेरित होकर हेरात में ईरानी काउंसलेट पर पत्थर फेंके तो आज हम अफगान जनता की ओर से काबुल में ईरानी दूतावास में भाईचारे और दोस्ती के चिन्ह के रूप में फूलों की वर्षा कर रहे हैं। इसी प्रकार अफगानिस्तान के कुछ लोगों ने हेरात में ईरानी काउंसलेट में पत्थर फेंके जाने की भर्त्सना की और ईरान द्वारा अफगानी जनता की सहायता की सराहना की।
ज्ञात रहे कि सोमवार को काबुल में ईरानी दूतावास और हेरात में ईरानी काउंसलेट पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंका था जिसके दो दिन बाद अफगान नागरिकों ने यह क़दम उठाया।
उपद्रवी तत्वों ने हेरात में ईरानी काउंसलेट पर पत्थर फेंकने के अलावा उसके सामने टायर जलाया था और काउंसलेट में लगे सुरक्षा कैमरों को भी तोड़ दिया था।
इस हादसे के बाद ईरानी सरकार के प्रवक्ता अली बहादुरी जहरुमी ने भी ट्वीट करके लिखा था कि ईरान और अफगानिस्तान के मध्य संयुक्त सभ्यताओं का लम्बा अतीत दोनों राष्ट्रों के दुश्मनों के षडयंत्रों के मुकाबले में मज़बूत बांध है।
उल्लेखनीय है कि केवल पिछले कुछ महीनों के दौरान इस्लामी गणतंत्र ईरान अफगान जनता के लिए 30 से अधिक मानवता प्रेमी सहायताओं की खेप भेज चुका है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए