ईरान की दुनिया भर के मुसलमानों से अपील
(last modified Sun, 17 Apr 2022 06:46:41 GMT )
Apr १७, २०२२ १२:१६ Asia/Kolkata
  •  ईरान की दुनिया भर के मुसलमानों से अपील

ईरान ने दुनिया भर के मुसलमानों से एकजुट होने और फ़िलिस्तीनी मुद्दे का समर्थन करने की अपील की है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रमज़ान मुबारक में मस्जिदुल अक़्सा पर आतंकी इस्राईली सैनिकों द्वारा किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे दुनिया भर के मुसलमानों से फ़िलिस्तीनी कॉज़ के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पवित्र रमज़ान के महीने में जिस तरह ज़ायोनी सैनिकों ने मस्जिदुल अक़्सा का अपमान किया है उससे पूरी दुनिया के मुसलमानों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह कुछ अरब देश अवैध ज़ायोनी शासन के साथ हाथ मिला रहे हैं उससे भी इस्राईल को फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचार करने का साहस मिलता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि विश्व भर के मुसलमान एक साथ आएं और फ़िलिस्तीन के मुद्दे का मिलकर समाधान निकालें

आतंकी इस्राईली सैनिकों द्वारा शुक्रवार को फ़िलिस्तीनी रोज़ेदारों पर किए गए हमले की तस्वीर

उल्लेखनीय है कि पवित्र रमज़ान के महीने की शुरूआत से ही इस्राईली सेना ने वेस्ट बैंक विशेष रूप से जिनीन और मस्जिदुल अक़्सा को निशाना बना रखा है और फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ अपने हमले तेज़ कर दिए हैं। इस बीच शुक्रवार की सुबह मस्जिदुल अक़्सा में एतेकाफ़ कर रहे मुसलमानों पर ज़ायोनी सुरक्षाबलों ने हमला कर दिया। इस हमले में 200 से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल हो गए और 400 को गिरफ़्तार कर लिया गया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए