ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता का पांचवां दौर सम्पन्न
(last modified Sat, 23 Apr 2022 04:10:15 GMT )
Apr २३, २०२२ ०९:४० Asia/Kolkata
  • ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता का पांचवां दौर सम्पन्न

समाचार एजेन्सी स्पूतनिक ने जानकार सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता का पांचवां दौर सकारात्मक वातावरण में आयोजित हुआ।

समाचार एजेन्सी इर्ना ने शनिवार की सुबह रिपोर्ट दी है कि एक जानकार कूटनयिक सूत्र ने बल देकर कहा है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता का पांचवां दौर गुरूवार को इराक की राजधानी बगदाद में हुआ जिसमें इराकी सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

इसी प्रकार इस सूत्र ने बताया है कि वार्ता अच्छे वातावरण में हुई और दोनों पक्षों ने अधिकतर क्षेत्रीय, विद्पक्षीय और फार्स की खाड़ी की सुरक्षा के बारे में वार्ता की। रूसी समाचार एजेन्सी स्पूतनिक ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।

ईरान और सऊदी अरब के मध्य वार्ता कई महीने पहले से इराक में आरंभ हुई है और दोनों देशों के अधिकारियों के पहले वाले बयानों के आधार पर दोनों पक्षों के मध्य अब तक वार्ता के चार दौर हो चुके हैं।

ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता के पहले दौर की सूचना मई वर्ष 2021 को इराकी राष्ट्रपति बरहम सालेह ने दी थी और बगदाद की मेज़बानी में अब तक वार्ता के चार दौर हो चुके हैं।

इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कासिम अलअरजी ने वार्ता के पांचवें दौर को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह वार्ता दोनों देशों के बंद पड़ दूतावासों के खुलने का कारण बनेगी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए