शहीद ख़ुदाई का बदला अवश्य लिया जायेगाः राष्ट्रपति
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i112988-शहीद_ख़ुदाई_का_बदला_अवश्य_लिया_जायेगाः_राष्ट्रपति
ओमान की यात्रा पर रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ने कहा है कि अपराधियों से शहीद ख़ुदाई का बदला निश्चितरूप से लिया जायेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २३, २०२२ १२:३० Asia/Kolkata
  • शहीद ख़ुदाई का बदला अवश्य लिया जायेगाः राष्ट्रपति

ओमान की यात्रा पर रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ने कहा है कि अपराधियों से शहीद ख़ुदाई का बदला निश्चितरूप से लिया जायेगा।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ओमान नरेश के आधिकारिक निमंत्रण पर एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मसक़त के लिए रवाना हो गये हैं। राष्ट्रपति ने ओमान रवाना होने से पहले सिपाहे पासदारान के शहीद कर्नल सय्यादी खुदाई के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई और सांत्वना दी और कहा कि इस घटना की जांच- पड़ताल से सिद्ध हो जायेगा कि इसके पीछे विश्व साम्राज्यवादियों का हाथ है।

राष्ट्रपति ने कहा कि जो लोग पवित्र हरम की रक्षा करने वालों से पराजित हो चुके हैं वे इस तरह से अपनी मजबूरी दर्शाना चाहते हैं। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि मैं बल देकर कहता हूं कि सुरक्षा बल इस मामले की जांच करेंगे और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस शहीद का बदला अपराधियों से अवश्य लिया जायेगा।

उन्होंने अपनी ओमान यात्रा के उद्देश्यों के बारे में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान और ओमान के बीच मित्रतापूर्ण संबंध हैं और उनकी यात्रा दोनों देशों के संबंधों में विस्तार के परिप्रेक्ष्य में बहुत महत्वपूर्ण है और अपनी वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तृत करने के संबंध में वार्ता करेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान और ओमान के संबंध इस समय दोनों देशों के लिए वांछित नहीं हैं। इसी प्रकार राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश व्यापार, ऊर्जा, परिवहन और पर्यटन आदि क्षेत्रों में संबंधों को अधिक बेहतर बनाने के इच्छुक हैं। राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा कि इस समय भी दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में एक दूसरे से सहयोग व सहकारित कर रहे हैं और महत्वपूर्ण बिन्दु यह है कि क्षेत्रीय देशों के मध्य वार्ता और सहकारिता से क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सकता है।

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने कहा कि क्षेत्र में विदेशियों की उपस्थिति से न केवल सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं बनाया जा सकता बल्कि वह सुरक्षा के लिए चुनौती भी बन सकती है।

ज्ञात रहे कि ओमान नरेश हैसम बिन तारिक के आधिकारिक निमंत्रण पर ईरान के राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी एक दिवसीय यात्रा पर मसक़त के लिए रवाना हो गये हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए