शहीद सय्याद ख़ुदाई के मासूम बेटे के जज़्बे को देखकर आपकी भी आंखों में आ जाएंगे आंसू, जनरल सलामी शहीद के घर पहुंचे
(last modified Tue, 31 May 2022 07:49:16 GMT )
May ३१, २०२२ १३:१९ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी शहीद ख़ुदाई के बेटे के साथ
    आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी शहीद ख़ुदाई के बेटे के साथ

जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि वह दुश्मनों से शहीद सय्याद ख़ुदाई की हत्या का बदला ज़रूर लेंगे।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने शहीद सय्याद ख़ुदाई के परिवार से मुलाक़ात करते हुए कहा कि हम शहीद सय्याद ख़ुदाई की हत्या का बदला आतंकी इस्राईलियों से ज़रूर लेंगे। शहीद की वीरता और साहस का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जो आतंकी ज़ायोनियों के हाथों शहीद होने वाले जियालों का दर्जा बहुत ऊंचा है क्योंकि वे धरती के सबसे बुरे लोगों द्वारा शहीद किए गए हैं और इंशा अल्लाह हम अपने दुश्मनों से ऐसा बदला लेंगे कि उनकी चीखें निकल जाएंगी।

इस्लामी क्रांति संरक्षक बल आईआरजीसी के कर्नल शहीद सय्याद ख़ुदाई की शहादत के समय का दृश्य

जनरल सलामी ने कहा कि ये शहादतें इस्लाम धर्म को मजबूत करने का कारण हैं क्योंकि इस्लाम शुरू से ही शहादत पर आधारित है। उन्होंने कहा कि अगर आज इमाम हुसैन (अ) और अन्य मासूमीन ने शहादत न दी होती तो आज इस्लाम भी न बचा हुआ होता। इस बीच शहीद सय्याद ख़ुदाई के मासूम बेटे ने आंसू बिना बहाए अपने शहादत की बात कर दी जिसको सुनकर वहां मौजूद सभी की आंखों में आंसू आ गए। उल्लेखनीय है कि रविवार 22 मई को पूर्वी तेहरान के मुजाहेदीन इस्लाम नामक इलाक़े में पवित्र स्थलों के रक्षक इस्लामी क्रांति संरक्षक बल आईआरजीसी के कर्नल सय्याद ख़ुदाई पर साम्राज्यवादी शक्तियों से जुड़े हुए आतंकियों उस समय उनपर गोलियां बरसा दीं जब वह अपने घर के सामने गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे। कर्नल ख़ुदाई आतंकियों के इस हमले में शहीद हो गए थे। (RZ)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए