ईरान को लेकर चीन ने दी अमरीका को कड़ी धमकी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i113376-ईरान_को_लेकर_चीन_ने_दी_अमरीका_को_कड़ी_धमकी
चीन का कहना है कि अमरीका को ईरान की क़ानूनी चिंता का जवाब बहुत जल्दी देना चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०३, २०२२ १२:४२ Asia/Kolkata
  • ईरान को लेकर चीन ने दी अमरीका को कड़ी धमकी

चीन का कहना है कि अमरीका को ईरान की क़ानूनी चिंता का जवाब बहुत जल्दी देना चाहिए।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरान के विरुद्ध आई्रएई के बोर्ड आफ गवरनर्स में किसी भी प्रकार की ग़ैर रचनात्मक कार्यवाही के प्रति अमरीका को सचेत किया है।

ज़ाऊ लीजियान ने ईरान के विरुद्ध बोर्ड आफ गवरनर्स की ओर से ईरान के विरुद्ध किसी भी प्रकार की संभावित कार्यवाही के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस बारे में ईरान के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही का चीन विरोध करता है।  चीन के प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविकता यह है कि दबाव बनाकर कोई भी काम नहीं किया जा सकता बल्कि इससे स्थति और अधिक जटिल होगी।

उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है कि वर्तमान परिस्थतियों में हम सबकी ज़िम्मेदारी यह बनती है कि वार्ता को किसी परिणाम तक पहुंचाने की भूमिका प्रशस्त की जाए और परमाणु समझौते को उसके सही मार्ग पर वापस लाया जाए।

याद रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी की हालयिा रिपोर्ट को दोनो पक्षों के बीच संबन्ध को ख़राब करने वाली बताया है।

इस संदर्भ में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे का कहना है कि तेहरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण है।  उन्होंने कहा कि हर प्रकार की गै़र सार्थक कार्यवाहियों और उसके दुष्परिणामों की ज़िम्मेदारी उनपर आएगी जो आईएईए की रिपोर्ट को एक हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए