रिपोर्ट-अमरीका से मुक़ाबले का मार्ग केवल प्रतिरोध हैः वरिष्ठ नेता
(last modified Sun, 12 Jun 2022 11:28:44 GMT )
Jun १२, २०२२ १६:५८ Asia/Kolkata

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने शनिवार की शाम तेहरान में वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति और उनके साथ आए प्रतिनिधिमण्डल से भेंटवार्ता की।

इस भेंटवार्ता में वरिष्ठ नेता ने अमरीका के दबाव और आर्थिक युद्ध के मुक़ाबले में ईरान और वेनेज़ोएला के प्रतिरोध की सराहना की।  उन्होंने कहा कि दोनो देशों के सफल अनुभवों ने दर्शा दिया कि इस प्रकार के दबाव के मुक़ाबले का एकमात्र मार्ग प्रतिरोध है।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने हालिया वर्षों के दौरान वैज्ञानिक एवं तकनीकी क्षेत्रों में ईरान की प्रगति की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह बड़े क़दम एसी स्थति में उठाए गए कि जब ईरानी राष्ट्र अभूतपूर्व दबावों और कड़े प्रतिबंधों का सामना कर रहा था।  इन दबाव को अमरीकियों ने "अत्यधिक दबाव" का नाम दिया है।  ईरानी राष्ट्र का कड़ा प्रतिरोध, अत्यधिक दबाव की नीति के विफल होने का कारण बना है।  इस बात को एक अमरीकी अधिकारी के बयान से समझा जा सकता है जिममे उसने अमरीकी नीति को "लज्जाजनक पराजय" का नाम दिया है।

अमरीकी वर्चस्व का खुलकर विरोध करने के कारण पिछले कुछ दशकों से ईरान और वेनेज़ोएला को अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है।  अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के काल से सन 1979 से ईरान, अमरीकी प्रतिबंधों का लगातार सामना करता आ रहा है।

सन 2000 में ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को बहाना बनाकर उसके विरुद्ध प्रतिबंध बढ़ा दिये गए।  बाद में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ताकाल में अमरीका द्वारा एकपक्षीय रूप से परमाणु समझौते से निकलने के बाद ईरान के विरुद्ध अधिक दबाव की नीति अपनाई गई और ईरान के विरुद्ध अभूतपूर्व प्रतिबंध लगाए गए।  इस काम से अमरीका का उद्देश्य ईरान को अपनी ग़ैर क़ानूनी मांगों के आगे झुकाना था जिसमें उसको पूरी तरह से विफलता हासिल हुई ।

वेनेज़ोएला के संदर्भ में भी अमरीका ने ह्यूगो चावेज़ के काल से इस देश के विरुद्ध प्रतिबंध लगाए थे।  निकोलस मादूरों के राष्ट्रपति बनने के बाद से वेनेज़ोएला के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंधों को अधिक बढ़ाया गया लेकिन वेनेज़ोएला ने समान विचार रखने वाले देशों विशेषकर ईरान से सहयोग करते हुए अमरीकी प्रतिबंधों को निष्क्रिय कर दिया।

वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने ईरान के समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस समय वेनेज़ोएला बहुत ही जटिल समय से गुज़र रहा था और कोई भी देश उसकी सहायता नहीं कर रहा था एसे में ईरान ने हमारी सहायता की।  वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति मादूरो की ईरान यात्रा से द्विपक्षीय संबन्धों में विस्तार और अमरीकी कार्यवाहियों का मिलकर मुक़ाबला करने की अधिक भूमिका प्रशास्त हुई है।

इस संदर्भ में ईरान और वेनेज़ोएला के बीच हुए 20 वर्षीय समझौते का स्वागत करते हुए इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा कि दीर्धकालीन समझौते को व्यवहारिक बनाने के लिए उसे गंभीरता के साथ आगे बढ़ाना होगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए