तुर्कमनिस्तान से हमारे संबन्ध बढ़ रहे हैंः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i114272
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बताया है कि ईरान और तुर्कमनिस्तान, परस्पर विश्वास के आधार पर अपने संबन्धों को विस्तृत कर रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २९, २०२२ १९:०१ Asia/Kolkata
  • तुर्कमनिस्तान से हमारे संबन्ध बढ़ रहे हैंः रईसी

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बताया है कि ईरान और तुर्कमनिस्तान, परस्पर विश्वास के आधार पर अपने संबन्धों को विस्तृत कर रहे हैं।

ईरान के राष्ट्रपति ने बुधवार को तुर्कमनिस्तान में दोनो देशों के बीच कूटनैतिक संबन्धों की बहाली की तीसवीं सालगिरह के अवसर पर कहा कि विगत के वर्षों में तेहरान और इश्क़ाबाद के संबन्ध, तेज़ी से बढ़ोत्तरी की ओर अग्रसर हैं।

उन्होंने कहा कि अपने संबन्धों को अधिक विस्तृत करने के लिए इन देशों के पास अपार संभावनाएं मौजूद हैं।  ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि देश की 13वीं सरकार ने विदेश नीति के संदर्भ में पड़ोसी देशों के साथ संबन्ध विस्तृत करने के उद्देश्य से नए कार्यक्रम तैयार किये हैं।  हम इसी कार्यक्रम के आधार पर परस्पर विश्वास के सहारे क़दम आगे बढ़ा रहे हैं।

राष्ट्रपति रईसी ने तुर्कमनिस्तान की अपनी यात्रा में वहां के संसद सभापति से भी भेंट की।  इस भेंटवार्ता में तुर्कमनिस्तान के संसद सभापति बर्दी मुहम्मदेफ ने कहा कि हम इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ मित्रता के नए अध्याय को खोल रहे हैं।

याद रहे कि कैस्पियन सागर के तटवर्ती देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के उद्देश्य से ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी, तुर्कमनिस्तान में हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए