सीरिया के अहम दौरे पर विदेशमंत्री, राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात
(last modified Sun, 03 Jul 2022 08:22:57 GMT )
Jul ०३, २०२२ १३:५२ Asia/Kolkata
  • सीरिया के अहम दौरे पर विदेशमंत्री, राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने अपने सीरिया दौरे में इस देश के राष्ट्रपति, विदेशमंत्री और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात की।

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के हालिया ईरान दौरे को दोनों देशों के संबंधों में एक अहम मोड़ बताया और इसको ईरान और सीरिया के संबंधों के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण और प्रभावी क़रार दिया।

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए सीरियाई सरकार और राष्ट्रपति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सीरिया की अखंडता और राष्ट्रीय एकता के विरोधी, इस देश की स्थिति को बदतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने सीरिया के विरुद्ध इस्राईल के हमलों की निंदा करते हुए पश्चिमी गलियारों की चुप्पी और मानवाधिकारों का दावा करने वाले देशों की प्रतिक्रिया व्यक्त न किए जाने को इन देशों के दोहरे मापदंड का प्रतीक क़रार दिया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि अवैध और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन की विध्वंसक कार्यवाहियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न किए जाने से सीरिया में शांति की स्थापना करने में पश्चिमी देशों के दावे झूठे हैं और उनके इस दृष्टिकोण से नस्लभेदी ज़ायोनी शासन की सीरिया के हालात बिगाड़ने की हिम्मत बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि हम वर्तमान आशंकाओं को अच्छी तरह समझते हैं लेकिन सैन्य तरीक़ों द्वारा समस्याओं के हल के विरोधी हैं और हमारा कहना है कि समस्याओं को सीधी वार्ता, एक दूसरे से सहयोग और आशंकाओं को दूर करने से हल करना होगा।

इस मुलाक़ात में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने वर्तमान स्थिति और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय परिवर्तनों के दृष्टिगत मैं ईरानी विदेशमंत्री के दमिश्क़ दौरे को बहुत ही महत्वपूर्ण क़रार देते हुए कहा कि ऐसी स्थिति पैदा हो रही है जो क्षेत्र में संतुलन को हमारे हक़ में बदल देगी।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश, भरपाई करने और दूसरे पक्षों से प्वाइंट जमा करने के मक़सद से दूसरों को सीरिया की स्थिति को बिगाड़ने पर उकसा रहे हैं।

बश्शार असद ने क्षेत्र में वर्तमान आशंकाओं और ख़तरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ मामले क्षेत्र के देशों के बीच संयुक्त हैं और हमें उनको राजनैतिक तरीक़ों से हल करना होगा।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि ऐसी स्थिति में इस्लामी गणतंत्र ईरान क्षेत्र में राजनैतिक हल का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हम इस हल का स्वागत करते हैं जो सीरिया को युद्ध से निकाल दे।

उन्होंने कहा कि ईरान और सीरिया के संबंध रणनैतिक हैं और पिछले 40 वर्षों के दौरान उनमें और विकास देखने में आया है। बश्शार असद ने फ़िलिस्तीन मुद्दे को सीरिया और ईरान का संयुक्त मामला क़रार दते हुए इस बात बल दिया कि प्रतिरोध के मोर्चे के देशों पर दबाव की वजह से एक ऐसा गठबंधन बना हुआ है जो वर्चस्ववादी व्यवस्था का मुक़ाबला करने के लिए है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए