ईरान का मुक़ाबला करने के लिए अब अमरीका ने चुना नया रास्ता
पिछले कई दशकों से ईरान के विरुद्ध सैन्य विकल्प के प्रयोग से निराश होकर अमरीका ने अब नया रास्ता चुना है।
ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि पिछले 40 वर्षों से ईरान के विरुद्ध सैन्य विकल्प की नीति अपनाकर अमरीकी अब इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इसमें उनको विफलता मिली है। सैन्य विकल्प की नीति में विफल होने के बाद अब अमरीकियों ने सांस्कृतिक क्षेत्र में पूंजी निवेश किया है। अब वे अपने दुष्प्रचार संस्कृति की आड़ में कर रहे हैं।
मुहम्मद बाक़र क़ालीबाफ़ ने तेहरान में आयोजित कल्चरल काउंसलरों की बैठक में कहा कि बहुत से विद्वान अब संस्कृति के महत्व को समझे हैं जबकि ईरान की इस्लामी क्रांति, संस्कृति पर ही आधारित थी।
विदेशों में रहने वाले ईरान के कल्चरल काउंसलरों की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ईरान के संसद सभापति ने कहा कि हर वह व्यक्ति जो समाज में धर्म की उपयोगिता को सिद्ध करे वहीं व्यक्ति क्रांतिकारी है जो क्रांति के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए