Sep १५, २०२२ १८:५७ Asia/Kolkata
  • राष्ट्पति रईसी और पुतीन के बीच महत्वपूर्ण मुलाक़ात

उज़्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से इतर इस्लामी गणतंत्र ईरान और रूस के राष्ट्रपतियों ने एक महत्वपूर्ण भेंटवार्ता की है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बुधवार को उज़्बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शौकत मीरज़ायोफ़ के आधिकारिक निमंत्रण पर एक उच्च स्तरीय राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल के साथ उज़्बेकिस्तान की यात्रा पर हैं। वहीं राष्ट्रपति रईसी समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के 22वें शिखर सम्मेलन में भी भाग रहे हैं। इस बीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अधिकारियों से भी राष्ट्रपति रईसी की मुलाक़ात हो रही हैं। इन मुलाक़ातों में क्षेत्रीय मुद्दों के साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हो रही है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, समरकंद में 22वें शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के इतर ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम राईसी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन की मुलाक़ात हुई। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई मुलाक़ात पर पूरी दुनिया नज़रे जमाए हुए थी। वहीं अभी इस मुलाक़त के संबंध में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

ताजेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति इमाम अली रहमान ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से मुलाक़ात करते हुए

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने क़िरक़िज़िस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति सदीर जब्बारोफ़, शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव झांग मिंग और ताजेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति इमाम अली रहमान के साथ शंघाई शिखर सम्मेलन के इतर मुलाक़ात की। शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना 15 जून 2001 को शंघाई में कज़ाकिस्तान, चीन, क़िरक़िज़िस्तान, रूस, ताजेकिस्तान और उज़बेकिस्तान द्वारा की गई थी और भारत, कज़ाकिस्तान, चीन, क़िरक़िज़िस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजेकिस्तान और उज़बेकिस्तान इस शंघाई क्षेत्रीय आर्थिक संगठन में आठ देश हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स