स्थाई समझौता चाहता है ईरान, कई चैनलों से हो रहे हैं संपर्क
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान और अमरीका के बीच संदेशों का आदान प्रदान, मध्यस्थों और अन्य देशों के अनेक विदेशमंत्रियों के द्वारा हो रहा है।
ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने न्यूयार्क में सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद से मुलाक़ात में कहा कि तेहरान अपने तार्किक दृष्टिकोण के आधार पर कूटनीति के रास्ते पर अग्रसर है और एक स्थाई समझौते तक पहुंचने पर बल देता है जो आर्थिक हितों तक पहुंच की गैरेंटी दे।
विदेशमंत्री ने सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और पश्चिमी एशिया के क्षेत्र को अस्थिर करने वाले रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि हालिया वर्षों में ईरान और सीरिया के बीच आतंकवाद और कट्टरपंथ से मुक़ाबले के क्षेत्र में सहयोग तथा आस्ताना शांति वार्ता ने सीरिया में स्थिरता और शांति की बहाली में अहम रोल अदा किया है।
इस मुलाक़ात में सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की बहाली और आतंकवाद का मुक़ाबला करने के बारे में ईरान की सक्रिय भूमिका की सराहना की।
फ़ैसल मेक़दाद ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेहरान और दमिश्क़ के बीच सहयोग को बेहतर अंदाज़ में जारी रखने पर बल दिया।
इस मुलाक़ात में दोनों देशों के विदेशमंत्रियों ने द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों तथा सभी क्षेत्रों में सहयोग को विस्तृत करने के मार्गों पर विचार विमर्श किया विशेषकर अमरीका और अन्य पश्चिमी देशों की ओर से ईरान और सीरिया पर लगे एकपक्षीय ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों के नकारात्मक प्रभावों की परिधि में दोनों देशों नेता बल दिया कि यह संबंध रणनैतिक, ठोस और दोनों देशों की जनता के हित में हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए