Nov ०६, २०२२ १२:०६ Asia/Kolkata
  • ईरान के शीर्ष अधिकारियों की संयुक्त बैठक, दुश्मनों से मुक़ाबले पर ज़ोर

ईरान की विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के प्रमुखों की एक संयुक्त बैठक में दुश्मनों से मुक़ाबले के रास्तों और देश के आर्थिक मामलों को लेकर चर्चा हुई।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान की कार्यपालिका के प्रमुख राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम राईसी, विधायिका प्रमुख मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ और न्यायपालिका के प्रमुख ग़ुलाम हुसैन मोहसेनी एजेई ने देश की हालिया स्थिति को लेकर एक संयुक्त बैठक की। देश के प्रमुख अधिकारियों ने इस बैठक में ईरानी राष्ट्र के दुश्मनों की धमकियों और साज़िशों के ख़िलाफ़ और अधिक सतर्क रहने, साथ ही दंगाईयों, उपद्रवियों और अलगाववादियों की नापाक और विभाजनकारी षड्यंत्रों से निपटने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। बैठक में तीनों अधिकारियों ने 4 नवंबर को वैश्विक साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ईरानी जनता द्वारा किए गए विशाल और भव्य प्रदर्शनों और रैलियों की सराहना की।  

इस बीच राष्ट्रपति रईसी और संसद सभापति मोहम्मद क़ालीबाफ़ ने न्यायपालिका के प्रमुख मोहसेनी एजेई से देश में अराजकता और असुरक्षा पैदा करने वाले तत्वों के ख़िलाफ़ चल रही न्यायिक कार्यवाही को तेज़ करने का आग्रह किया। तीनों अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई कि देश की शांति व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। साथ ही जो भी शांति और सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा करेगा उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संयुक्त बैठक में शामिल तीनों अधिकारियों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि अतीत की तरह इस बार फिर ख़तरों को अवसरों में बदलने के लिए सभी संस्थानों और संगठनों द्वारा यथासंभव समन्वय और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया जाए और साथ ही देश की आर्थिक प्रगति और विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिबंधों को बेअसर करने और लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए हर संभव क़दम उठाए जाएं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स