जर्मनी ने दी प्रतिबंधों की धमकी, ईरान ने दी प्रतिक्रिया
जर्मनी ने ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंधों की धमकी दी है।
ईरान के विदेश मंत्री ने नए प्रतिबंधों पर आधारित जर्मनी के विदेशमंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ट्वीट किया है कि उकसाने वाले, हस्तक्षेपपूर्ण तथा ग़ैर कूटनयिक नीतियां किसी भी स्थति में परिपक्वता को नहीं दर्शातीं। उन्होंने लिखा कि पुराने संबन्धों को नष्ट करने के परिणाम दीर्घकालीन होते हैं।
ईरान के विदेशमंत्री अब्दुल्लाहियान ने कहा कि चुनौतियों से मुक़ाबले के लिए वार्ता का मार्ग अपनाने या फिर टकराव का रास्ता चुनने का जर्मनी को पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस बारे में ईरान का जवाब, उसी हिसाब से होगा।
याद रहे कि जर्मनी के विदेशमंत्री Annalena Baerbock ने कल ट्विट किया था कि, उन्हीं के कथनानुसार, ईरान में जो कुछ हो रहा है उसके दमन के विरोध में यूरोपीय संघ ने नए प्रतिबंध लगाने की सोची है।
जर्मनी के विदेशमंत्री ने अपने ट्वट में यह भी लिखा है कि ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंधों के बारे में काम चल रहा है। याद रहे कि यूरोपीय संघ के विदेशमंत्री, सोमवार को बैठक करने जा रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए