प्रतिबंधों के बावजूद, ईरान की आवाज़ दुनिया तक पहुंचती रहेगी, आईआरआईबी प्रमुख
ईरान की रेडियो और टीवी संस्था आईआरआईबी के प्रमुख ने कहा है कि प्रेस टीवी चैनल अपने शक्तिशाली प्रतिस्पर्धियों के बावजूद, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है और इस्लामी गणतंत्र की आवाज़ को दुनिया के कानों तक पहुंचा रहा है।
ईरान प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, आईआरआईबी के प्रमुख पैमान जिब्बली ने बुधवार को राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी की कैबिनेट की मीटिंग के इतर पत्रकारों से बात करते हुए कहाः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शक्तिशाली प्रतिस्पर्धियों के बावजूद, मीडिया में प्रेस टीवी अपनी जगह बनाए हुए है, लेकिन पश्चिम हमारी इस छोटी सी उपस्थिति को भी सहन नहीं कर पा रहा है।
जिब्बली का कहना था कि पश्चिम अपने अभिव्यक्ति की आज़ादी के दावे के विपरीत, ईरान की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रहा है और ईरानी संचार माध्यमों पर प्रतिबंध लगा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रेस टीवी कंटेट की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय चैनलों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहा है और प्रतिबंधों को बावजूद, इस्लामी गणतंत्र ईरान की आवाज़ दुनिया तक पहुंचा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि आईआरआईबी वर्ल्ड सर्विस के चैनल अपने अनुभवों से लाभ उठाकर इस स्थिति का सामना करने में सक्षम हैं। msm