अमरीका, इस्राईल और उसके घटकों की क़ब्र बना देंगेः ईरानी कमान्डर
(last modified Sun, 27 Nov 2022 12:39:48 GMT )
Nov २७, २०२२ १८:०९ Asia/Kolkata
  • अमरीका, इस्राईल और उसके घटकों की क़ब्र बना देंगेः ईरानी कमान्डर

आईआरजीसी के सीनियर कमान्डर का कहना है कि आज अमरीका, इंग्लैंड, इस्राईल और आले सऊद, पूरी ताक़त से मैदान में आ चुके हैं लेकिन निश्चित रूप से हम इस बड़े फ़ित्ने और वैश्विक जंग को दुश्मनों अमरीकी, इस्राईली और उसके घटकों के क़ब्रिस्तान में बदल देंगे।

जनरल हुसैन सलामी ने ज़ाहिदान ओलंपिक स्टेडियम में सीस्तान व ब्लोचिस्तान प्रांत के 15 हज़ार स्वयं सेवी बलों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम इंसान के चेहरे पर सज्जनता, प्रतिष्ठा, स्वतंत्रता और स्वाधीनता का निशान बनाना चाहते हैं तो एक सीस्तानी व ब्लोचिस्तानी इसी की एक निशानी है।

जनरल सलामी ने कहा कि जब देश के शीया और सुन्नी मुसलमान देश की जनता की रक्षा करते हुए एक साथ शहीद होते हैं और एक आतंकी घटना में मोमिन इंसानों का ख़ून आपस में मिल जाता है तो यहीं से मज़बूत एकता पैदा होती है।

उनका कहना था कि जब अमरीका, ज़ायोनी शासन और यूरोप के इशारे पर तकफ़ीरी आतंकवादियोंने सीरिया, लेबनान, इराक़ और यमन पर हमला किया तो यही स्वयं सेवी बल थे जो मैदाने जंग में पहुंचे और अपने घर बार छोड़ दिए और दुश्मन के दिल पर हमला किया और इन राष्ट्रों को विदेशियों के चंगुल से आज़ाद कराया।

जनरल सलामी ने कहा कि दुश्मन ने बहुत मीठे सपने देखे लेकिन उसे पता नहीं था कि इस ज़मीन में क्रांति मज़बूत है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें