Nov २८, २०२२ १४:५१ Asia/Kolkata
  • कल होगा फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सबसे रोमांचक मैच, ईरान के हाथों एक बार हार चुका अमेरिका फिर होगा सामने

क़तर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर फुटबॉल प्रेमियों का जुनून अपने चरम पर है। वहीं मंगलवार 28 नवंबर को विश्व कप का सबसे रोमांचक मैच होने जा रहा है। यह मुक़ाबला ईरान और अमेरिका के बीच होना है।

इस समय ईरान समेत दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों की नज़र अमेरिका और ईरान के बीच होने वाले मुक़ाबले पर टिकी हुई है। एक ऐसा मैच जो ईरान के फुटबॉल के इतिहास में दर्ज हो सकता है। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति में है। लेकिन वर्ल्ड कप का इतिहास देखने पर पता चलता है कि 21 जून वर्ष 1998 फ्रांस में खेले गए मैच में जब दोनों टीमें टकराई थीं तब ईरान ने एक के मुक़ाबले दो से अमेरिका को ऐतिहासिक पराजय दी थी। लेकिन इस बार ऐसे हालात में दोनों टीमें टकरा रही हैं जब अमेरिका एक ओर ईरान पर हर दिन कड़े से कड़ा प्रतिबंध लगा रहा है तो दूसरी ओर वह ईरान को अशांत करने के लिए दंगे और उपद्रव जैसे षड्यंत्र रच रहा है। ऐसी स्थिति में ईरानी जनता के बीच इस मुक़ाबले को लेकर कुछ अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। लोग टीम की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं और यह उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार फिर ईरान अमेरिका को हराकर वर्ल्ड कप के दूसरे चरण में प्रवेश कर जाएगा।

वेल्स से जीत के बाद ख़ुशी मनाते ईरान की फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

इस बीच फुटबॉल के जानकारों की माने तो क़तर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जहां ईरान ने ब्रिटेन के साथ हुए अपने पहले मैच में खेल प्रेमियों को निराश किया था वहीं वेल्स के मुक़ाबले में ईरान ने अपने खेल से पूरे फुटबॉल जगत को हैरान कर दिया था। 2 के मुक़ाबले 0 से वेल्स को पराजित करने वाली ईरान की टीम ने न केवल इस मैच में बेहतरीन जीत हासिल की थी बल्कि उसके खिलाड़ियों द्वारा खेल गए बेहतरीन खेल को देखने के बाद फुटबॉल जगत के दिग्गजों ने यह कहना शुरु कर दिया कि यह टीम अमेरिका को हरा सकती है। साथ ही फुटबॉल के जानकारों का यह भी मानना है कि क्योंकि ईरान इससे पहले भी वर्ल्ड कप में अमेरिका को पराजित कर चुका है इसलिए इस बार मनोवैज्ञानिक दबाव एक बार फिर अमेरिका पर ज़्यादा रहेगा। साथ ही अभी तक खेल गए मैचों में अमेरिका को जहां एक भी जीत नहीं मिली है वहीं ईरान एक जीत के साथ ग्रूप बी में दूसरे नंबर पर है, जबकि पहले पर ब्रिटेन, तीसरे पर अमेरिका और चौथे पर वेल्स है। (RZ)   

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स