प्रेस टीवी को प्रतिबंधित करने पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
नासिर कनआनी ने कहा है कि प्रेस टीवी पर प्रतिबंध ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दावेदारों की वास्तविकता बता दी है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि एक ओर जहां पर यूरोप एसे कई टीवी चैनेलों की मेज़बानी कर रहा है जो ईरान के विरुद्ध हिंसा और आतंक को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं पर ईरान के अंग्रेज़ी भाषा के टीवी चैनेल प्रेस टीवी को यूटेलसेट से हटा दिया गया है।
यूरोपीय यूनियन द्वारा प्रेस टीवी पर प्रतिबंध लगाने के कुछ समय के बाद बाद फ्रांसीसी सेटेलाइट कंपनी यूटेल ने प्रेस टीवी को इससे हटा दिया। वास्तविकता बयान करने के कारण लंबे समय से प्रेस टीवी पर उन कंपनियों की ओर से दबाव था जो सेटेलाइट के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करती हैं। हालांकि यह काम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विपरीत है जिसका दावा हमेशा ही पश्चिम की ओर किया जाता रहा है।
याद रहे कि हालिया दिनों में ईरान में भड़काए जाने वाले दंगों के दौरान, प्रेस टीवी ने पश्चिमी मीडिया द्वारा फैलाई गई अफ़वाहों और फ़ेक न्यूज़ का जमकर मुक़ाबला किया है, जिसकी वजह से उसे निशाना बनाया जा रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए