आईआरआईबी पर प्रतिबंध, इस्लामी क्रांति विरोधी तानाशाही का स्पष्ट उदाहरण है, जिबिल्ली
ईरान की रेडियो और टीवी संस्था आईआरआईबी के प्रमुख ने कहा है कि आईआरआईबी पर प्रतिबंध, ईरान की इस्लामी क्रांति विरोधी तानाशाही का स्पष्ट उदाहरण है।
आईआरआईबी प्रमुख पैमान जिबिल्ली ने फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के साथ बात करते हुए कहाः सामाजिक, लोकतांत्रिक और आज़ादी के मूल्यों का सम्मान करने वालों के दावों और व्यवहार में स्पष्ट अंतर पाया जाता है, जिसका एक उदाहरण अमरीका और उसके कुछ सहयोगियों द्वारा आईआरआईबी पर प्रतिबंध है।
जिबिल्ली का कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की रेडियो और टीवी संस्था एक स्वाधीन देश की राष्ट्रीय संस्था है, जो देश और समाज की ज़रूरतों के मुताबिक़, सूचना प्रसारण और कार्यक्रमों का निर्माण करती है।
उन्होंने कहा कि विरोधी मीडिया दिन और रात ईरान में हिंसा और दंगें फैलाने में लगा हुआ है, और यह मीडिया यूरोप से अपनी गतिविधियां अंजाम दे रहा है, लेकिन आईआरआईबी जो इस्लामी गणतंत्र ईरान के क़ानूनों के मुताबिक़ काम कर रहा है, उसे पश्चिमी देश निशाना बना रहे हैं। msm