अगले सप्ताह तुर्किया का अहम दौरा कर सकते हैं विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i120558-अगले_सप्ताह_तुर्किया_का_अहम_दौरा_कर_सकते_हैं_विदेशमंत्री
तुर्किया के विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान के विदेशमंत्री अगले सप्ताह तुर्किया का दौरा करेंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १३, २०२३ १८:३७ Asia/Kolkata
  • अगले सप्ताह तुर्किया का अहम दौरा कर सकते हैं विदेशमंत्री

तुर्किया के विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान के विदेशमंत्री अगले सप्ताह तुर्किया का दौरा करेंगे।

अलमानीतूर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार तुर्क विदेशमंत्री का ईरानी विदेशमंत्री से मुलाक़ात की घोषणा एक ऐसे समय में आई है कि जब मास्को, तुर्किया, सीरिया और रूसी विदेशमंत्रियों की संयुक्त मुलाक़ात का प्रयास कर रहा है।

तुर्किया के विदेशमंत्री चावूश ओग़लू ने रोवांडा में अपने दौरे के दौरान कहा कि मंगलवार को ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से मुलाक़ात करेंगे और संभव है कि ईरानी राष्ट्रपति भी आने वाले दिनों तुर्किया का दौरा करें।

अलमानीतूर की रिपोर्ट के अनुसार रूस और ईरान, सीरिया में सशस्त्र गुटों से मुक़ाबले के लए सीरिया का समर्थन करते हैं और अंकारा को सीरियाई सरकार से राजनैतिक वार्ता पर बल देते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार तुर्किया, सीरिया में सशस्त्र आतंकी गुटों का समर्थन करता आया है जो सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद की सत्ता का ख़ात्मा चाहते हैं। (AK)  

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें