आईआरजीसी आतंकवाद के विरुद्ध लड़ने वाली सबसे बड़ी संस्था हैः ईरान
यूरोपीय संसद की ओर से आईआरजीसी पर प्रतिबंध लगाए जाने पर विदेशमंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने बल दिया कि आईआरजीसी दुनिया की सबसे बड़ी आतंकवाद विरोधी संस्था है।
उन्होंने यूरोप के दोहरे मापदंड पर कड़ी आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि दुनिया की सबसे बड़ी आतंकवादी संस्था जिसका आधार ब्रिटेन ने रखा है और जिसका अमरीका सबसे बड़ा समर्थक है, वह ज़ायोनी अपरथाइड शासन के अलावा और कोई नहीं है।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने लिखा कि अमरीका और यूरोप के आग बबूला होने की वजह स्पष्ट है और वह यह है कि आईआरजीसी आतंकवादियों के मुक़ाबले में फ़्रंट लाइन पर खड़ा है।
ज्ञात रहे कि यूरोपीय संसद ने 18 जनवरी को आईआरजीसी पर प्रतिबंध लगाते हुए ईरान की सशस्त्र सेना के इस महत्वपूर्ण अंग को केवल 44 प्रतिशत सांसदों के वोट से अपनी आतंकवादी संगइनों की सूची में शामिल कर लिया।
ईरान के सीनियर राजनैतिक और सैन्य अधिकारियों ने भी यूरोप की इस कार्यवाही को अंतर्राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन क़रार देते हुए सचेत किया है कि इस कार्यवाही का परिणाम यूरोप को भुगतना पड़ेगा। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए