मानवाधिकार की बात करने की हैसियत में नहीं है अमेरिकाः अब्दुल्लाहियान
(last modified Tue, 24 Jan 2023 12:21:19 GMT )
Jan २४, २०२३ १७:५१ Asia/Kolkata
  • मानवाधिकार की बात करने की हैसियत में नहीं है अमेरिकाः अब्दुल्लाहियान

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कि व्हाइट हाउस मानवाधिकारों के बारे में बात करने की स्थिति में नहीं है, कहा कि ईरान की जागरूक जनता भेड़ियों के विभूषित दांतों को अच्छी तरह पहचान चुकी है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने मंगलवार को एक ट्वीट के ज़रिए लिखा कि अफ़ग़ानिस्तान, इराक़, यमन, फ़िलिस्तीन और सीरिया में लगभग 20 लाख लोगों का नरसंहार करने और यूक्रेन युद्ध की आग भड़काने और शांति स्थापित करने में सबसे बड़ी रुकावट पैदा करने वाले अमेरिका, इस हैसियत में नहीं है कि वह मानवाधिकार की बात करे। हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने व्हाइट हाउस के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पाखंड को समाप्त करें, क्योंकि ईरान की जागरूक जनता भेड़ियों के विभूषित दांतों को अच्छी तरह पहचान चुकी है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सरकार ने ईरान के ख़िलाफ़ अधिकतम दबाव की अपनी दोहरी नीतियों को जारी रखते हुए नए प्रतिबंधों की सूची में कई ईरानी अधिकारियों के नामों को जोड़ा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि वाशिंगटन इस्लामिक गणराज्य ईरान के ख़िलाफ़ दबाव को अधिकर करने की कोशिश कर रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें