आईआरजीसी को आतंकी गुटों की सूचि में रखना उचित नहीं हैः टोबयास
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i120920-आईआरजीसी_को_आतंकी_गुटों_की_सूचि_में_रखना_उचित_नहीं_हैः_टोबयास
स्वीडन के विदेशमंत्री का कहना है कि आईआरजीसी के नाम को आतंकवादी गुटों की सूचि में रखना उचित नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २५, २०२३ १४:१८ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी को आतंकी गुटों की सूचि में रखना उचित नहीं हैः टोबयास

स्वीडन के विदेशमंत्री का कहना है कि आईआरजीसी के नाम को आतंकवादी गुटों की सूचि में रखना उचित नहीं है।

टोबयास बल्सट्राम से जब स्वीडन के एक सांसद ने मंगलवार को ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बलों को आतंकवदी गुटों की सूचि में डालने के फैसले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस काम के लिए विशेष परिस्थतियों का होना और साथ ही टेररिस्ट लिंक का होना भी ज़रूरी है।

स्वीडन के विदेशमंत्री ने कहा कि आईआरजीसी को आतंकवदी गुटों की सूचि में रखना तार्किक व्यवहार नहीं है और इसकी कई क़ानूनी पेचीदगियां हैं।  टोबयास बल्सट्राम का यह भी कहना था कि आईआरजीसी इस समय प्रतिबंधित है एसे में उसको आतंकी गुटों की सूचि में डालने का कोई व्यवहारिक प्रभाव नहीं होगा। 

स्वीडन के विदेशमंत्री के इस हालिया बयान से एक दिन पहले यूरोपियन संघ की विदेश नीति के प्रभारी जोज़ेफ़ बोरेल ने कहा था कि किसी भी संगठन को आतंकवादी गुटों की सूचि में डालने के लिए यह ज़रूरी है कि यूरोपीय संघ के किसी एक सदस्य देश की संसद एक क़ानूनी बयान जारी करे।  इस बयान के जारी किये जाने के बाद हम यूरोप के स्तर पर मामले की समीक्षा करेंगे।  बोरेल ने यह भी कहा था कि यह नहीं हो सकता कि हम जिस संगठन को पसंद नहीं करते उसको आतंकी गुटों की सूचि में डाल दें।

उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संसद ने 19 जनवरी को एक प्रस्ताव पारित करके ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बलों आईआरजीसी को यूरोपीय संघ की आतंकवादी गुटों की सूचि में डालने के बारे में एक प्रस्ताव पारित किया था।  हालांकि इसको बाध्यकारी नहीं बताया गया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे