इस्फहान की कार्यवाही में हमारी कोई भूमिका नहींः अमरीका
अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि इस्फ़हान पर ड्रोन हमले में अमरीकी सेना का कोई भी सदस्य शामिल नहीं था।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पेंटागन के प्रवक्ता पेट्रिक राइडर ने रविवार की रात कहा कि इस्फहान पर ड्रोन के हमले में हमारा कोई सैनिक शामिल नहीं था। उन्होंने इस बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी।
पेट्रिक राइडर के बयान को वाॅल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित किया गया है। इसी बयान के साथ यह भी लिखा है कि इस कार्यवाही का ज़िम्मेदार ज़ायोनी शासन है। अमरीकी अधिकारियों के हवाले से समाचारपत्र लिखता है कि इस हमले का लक्ष्य, ईरान के सैन्य और परमाणु कार्यक्रम को सीमित करना है। अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है।
इससे पहले ईरान के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की थी कि इस्फ़हान नगर में रक्षामंत्रालय के एक वर्कशाप पर एक विफल हमला किया गया।ईरानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, एक ड्रोन को एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने मार गिराया, जबकि अन्य 2 रक्षात्मक जाल में फंसकर धमाके से उड़ गए।
हालांकि अभी इस हमले के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है किंतु विगत में इस प्रकार के आक्रमण, ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों के निकट हुए है। इस प्रकार के आक्रमणों में शत्रु का प्रयास यह रहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के प्रतिरक्षा उद्योग की प्रगति को रोका जाए और साथ ही ईरान को उसकी रक्षा नीति से पीछे की ओर हटने तथा विशिष्टताएं देने के लिए मजबूर किया जा सके।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए