Jan ३०, २०२३ ०९:१५ Asia/Kolkata
  • सारे ही पक्ष जेसीपीओए में वापस आ जाएंः क़तर की मांग

क़तर के विदेशमंत्री ने जेसीपीओए या परमाणु समझौते के सारे ही सदस्यों से इसमें वापस आने की मांग की है।

मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आले सानी, ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता करने के उद्देश्य से रविवार को तेहरान पहुंचे। 

तेहरान में अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के साथ भेंट के पश्चात संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में क़तर के विदेशमंत्री ने कहा कि हमारे पास विभिन्न पक्षों की ओर से विभिन्न संदेश हैं।  उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते से संबन्धित समस्याओं के समाधान के लिए वर्तमान समय बहुत उचित है।  उन्होंने सारे पक्षों से समझौते में वापस आने का आह्वान किया। 

क़तर के विदेशमंत्री का कहना था कि उनका देश हमेशा से पड़ोसी देशों विशेषकर ईरान के साथ संबन्धों में अधिक से अधिक विस्तार का इच्छुक है।  उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सबन्धों पर बल देते हुए कहा कि इस प्रकार के संबन्ध हम सारे ही पड़ोसी देशों के साथ चाहते हैं। 

इस संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने क़तर द्वारा अत्याचारपूर्ण प्रतिबंध हटवाए जाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क़तर के माध्यम से जेसीपीओए से संबन्धित संदेश हासिल हुए हैं।

क़तर के विदेशमंत्री मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आले सानी ने संवाददाता सम्मेलन में फ़िलिस्तीन के ताज़ा घटनाक्रम का भी उल्लेख किया।  ज़ायोनी शासन के मंत्रीमण्डलकी ओर से फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध शुरू किये गए अभियान की निंदा करते हुए उन्होंने इस्राईल के मंत्रीमण्डल से मांग की है कि वह एकपक्षीय कार्यवाहियों से बाज़ आए। क़तर के विदेशमंत्री के अनुसार यह तनाव बहुत ख़तरनाक हालत में भी बदल सकता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स