हमलों के जवाब में हमने इस्राईल को सबक़ सिखा दियाः ईरान
ईरान की पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स के प्रवक्ता जनरल रमज़ान शरीफ़ ने कहा कि ईरान के भीतर इस्राईल के हमलों की योजनाएं नाकाम बना दी गईं और इस्राईल जो हमले किए उसका दर्दनाक जवाब इस्राईल को दिया जा चुका है।
जनरल रमज़ान शरीफ़ ने स्पुतनिक न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि इस्राईल को जो जवाब दिए गए हैं उससे वह कराह रहा है और इसका असर बहुत जल्द उसके व्यवहार में नज़र आएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हितों और जनता की सुरक्षा के विषय में हमारा इरादा बहुत पुख़्ता है और इसके लिए सारे ज़रूरी साधन हमारे पास मौजूद हैं।
रमज़ान शरीफ़ ने इससे पहले भी एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि इस्फ़हान में रक्षा मंत्रालय की वर्कशाप पर नाकाम हमला करने वालों को बहुत जल्द उचित जवाब दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि दुश्मन बख़ूबी जानता है कि ईरान के ख़िलाफ़ हर कार्यवाही का उसे ख़मियाज़ा ज़रूर भुगतना पड़ता है।
ईरान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि 28 जनवरी की शाम रक्षा मंत्रालय की एक वर्कशाप पर छोटे ड्रोन से हमले की कोशिश की गई जिसे नाकाम बना दिया गया।
बयान में कहा गया था कि इस नाकाम हमले में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ मगर उपकरणों के लिए इस्तेमाल होने वाली वर्कशाप की छत को इससे कुछ नुक़सान पहुंचा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए